ईरानी राजदूत और एलन मस्क की मुलाकात की चर्चा ;तनाव को खत्म करने की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप के करीबी अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत से मुलाकात की है
- Published On :
15-Nov-2024
(Updated On : 15-Nov-2024 10:53 am )
ईरानी राजदूत और एलन मस्क की मुलाकात की चर्चा ;तनाव को खत्म करने की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप के करीबी अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत से मुलाकात की है। दोनों की मुलाकात को अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव को खत्म करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्क और ईरानी राजदूत की मुलाकात से वाकिफ ईरानी अधिकारियों ने इसे सकारात्मक बताया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की मुलाकात एक अज्ञात जगह पर हुई और दोनों के बीच एक घंटे से ज्यादा समय तक बातचीत हुई। हालांकि न तो ट्रंप की टीम के सदस्यों ने या फिर ईरान के दूतावास ने इस मुलाकात की पुष्टि की है। लेकिन अगर ऐसा है तो इससे साफ हो जाएगा कि ट्रंप सरकार ईरान के साथ संबंध बेहतर करने का इरादा रखती है।
Previous article
भारत को चैंपियन्स ट्रॉफी में खेलने के लिए पाकिस्तान आना चाहिए;.नवाज शरीफ
Next article
युद्ध खत्म करवाकर रहेंगे;ट्रंप
Leave Comments