ओजे सिम्पसन का निधन
पूर्व अमेरिकी फुटबॉल स्टार से अभिनेता बने ओजे सिम्पसन का 76 साल की उम्र में निधन हो गया.उन्हें अपनी पूर्व पत्नी निकोल ब्राउन और उसके दोस्त की साल 1995 में हत्या के आरोपों से बरी कर दिया गया था. ये केस अमेरिका में काफ़ी चर्चित रहा था.
साल 2008 में उन्हें हथियारों की डकैती के मामले में 33 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी, जिसमें 2017 में उन्हें रिहा किया गया.उनकी मौत पर जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सिम्पसन ने आखिरी सांस अपने बच्चों और परिवार वालों के साथ रहते हुए ली. वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे.
Leave Comments