सिरिल रामाफोसा दूसरी बार दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति चुने गए
सिरिल रामाफोसा एक बार फिर दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति चुने गए हैं
- Published On :
15-Jun-2024
(Updated On : 16-Jun-2024 09:29 am )
सिरिल रामाफोसा दूसरी बार दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति चुने गए
सिरिल रामाफोसा एक बार फिर दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति चुने गए हैं.सत्तारूढ़ अफ्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस (एएनसी) और विपक्षी दलों के बीच एक ऐतिहासिक गठबंधन समझौते के बाद दक्षिण अफ्रीका की संसद ने सिरिल रामाफोसा को एक बार फिर देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना है.
दक्षिण अफ्रीका की नई सरकार में रामफोसा की एएनसी, सेंटर-राइट डेमोक्रेटिक अलायंस (डीए) और छोटी पार्टियां शामिल हैं.जीत के बाद दिए अपने भाषण में रामाफोसा ने नए गठबंधन की सराहना की. उन्होंने कहा कि "मतदाताओं को उम्मीद है कि नेता हमारे देश में सभी की भलाई के लिए मिलकर काम करेंगे."
यह समझौता भारी राजनीतिक नाटकों के बीच संपन्न हुआ. एएनसी के महासचिव फिकिले मबालुला ने गठबंधन समझौते को एक उल्लेखनीय कदम बताया .रामाफोसा साल 2018 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के तौर पर चुने गए थे. उन्होंने सत्ता संघर्ष के बाद राष्ट्रपति और एएनसी नेता दोनों के रूप में जैकब ज़ुमा की जगह ली थी. वो एक फिर राष्ट्रपति बनने में कामयाब रहे.
Previous article
मोदी और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा
Next article
पुतिन ने युद्ध ख़त्म करने के लिए रखीं शर्तें
Leave Comments