Home / विदेश

चीन में फैल रहा कोरोना जैसा वायरस, बच्चों पर कर रहा ज्यादा असर, भारत अलर्ट, अभी चिन्ता की बात नहीं

कोविड 19 जैसे ही हैं लक्षण, चीन के अस्पतालों में बढ़ रही है भीड़

नई दिल्ली। चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। यह वायरस खास अभी खास तौर पर बच्चों को प्रभावित कर रहा है। इस वायरस की वजह से वहां अस्पतालों में भीड़ बढ़ गई है। इस वायरस में सिंप्टोम्स कोविड-19 जैसे ही हैं। इसको लेकर भारत में भी चिन्ता बढ़ गई है।

डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (डीजीएचएस) के डॉक्टर अतुल गोयल ने बताया कि चाइना में मेटान्यूमोवायरस का आउटब्रेक है और सीरियस है। यहां मेटान्यूमोवायरस एक नार्मल रेस्पिरेटरी वायरस है, जो ज़ुकाम जैसी बीमारी करता है या कुछ लोगों में फ्लू जैसे सिंप्टोम्स हो सकते हैं। खास तौर से ज़्यादा बुजुर्गों और 1 साल से कम वाले बच्चो में, लेकिन यह ऐसी कोई सीरियस बीमारी नहीं है। इससे बहुत चिंता करने की जरूरत है। सर्दी के दिनों में रेस्पिरेटरी वायरस इन्फेक्शन होते हैं। हमारे अस्पताल और इंस्टीट्यूशंस इसको हैंडल करने के लिए तैयार हैं। बेड्स और ऑक्सीजन की अवैलबलिटी है। इसमें स्पेसिफिक कोई दवाइयां नहीं चाहिए होती हैं क्योंकि इसके अगेंस्ट कोई स्पेसिफिक एंटीवायरल ड्रग नहीं है। फिलहाल डेटा के हिसाब से अभी तक कोई बहुत ज्यादा केसेस नहीं रहे हैं, नार्मल बढ़त जो सर्दियों में होती है वही है।

 

You can share this post!

कोविड की उत्पत्ति पर डब्ल्यूएचओ ने चीन से मांगा डेटा, भविष्य की महामारियों के लिए पारदर्शिता जरूरी

बंधकों की रिहाई के लिए इजराइल और हमास के बीच बातचीत, कतर में जुटेंगे  दोनों पक्ष

Leave Comments