भारत के साथ व्यापार बहाली पर विचार;पाकिस्तानी विदेश मंत्री
पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ व्यापार बहाल करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है.दोनों देशों के बीच अगस्त 2019 के बाद से व्यापार संबंध निलंबित हैं.जियो न्यूज़ ने रिपोर्ट किया है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री डार ने ये बयान लंदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है. वो ब्रसल्ज़ में परमाणु ऊर्जा सम्मेलन में भाग लेकर लौट रहे थे.
डार ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तानी व्यापारी भारत के साथ व्यापार बहाल करना चाहते हैं.उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ व्यापार बहाल करने पर विचार कर रहा है.एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने डार के हवाले से लिखा, भारत के साथ व्यापार के मामले को हम बेहद गंभीरता से देख रहे हैं.
Leave Comments