Home / विदेश

पाकिस्तान में 30 एकड़ ज़मीन को लेकर सांप्रदायिक हिंसा, 43 लोगों की मौत

पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के कुर्रम ज़िले में एक ज़मीन विवाद में 43 लोगों की मौत हुई है.

पाकिस्तान में 30 एकड़ ज़मीन को लेकर सांप्रदायिक हिंसा, 43 लोगों की मौत

 

पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के कुर्रम ज़िले में एक ज़मीन विवाद में 43 लोगों की मौत हुई है.कुर्रम के पारा चिनार के उपनगर बुशेहरा में ये घटना हुई है.इस विवाद के केंद्र में 30 एकड़ यानी क़रीब 100 कनाल ज़मीन का मालिकाना हक़ है. यह विवाद बुशेहरा के दो गांवों में रहने वाले क़बाइलियों के बीच है. अधिकारियों के मुताबिक़, छह दिन पहले शुरू हुआ झगड़ा कुर्रम ज़िले के अलग-अलग इलाक़ों में फैल गया.

पाकिस्तान में 30 एकड़ ज़मीन को लेकर सांप्रदायिक हिंसा, 43 लोगों की मौत -  BBC News हिंदी

सोमवार सुबह लड़ाई के दौरान कम से कम 43 लोगों की मौत हुई है और 150 से ज़्यादा के घायल होने की पुष्टि हुई है.स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि रविवार रात की लड़ाई में आठ और लोग मारे गए.

 

अधिकारियों के मुताबिक़, मारे गए लोगों में 35 शिया क़बीलों और जबकि आठ सुन्नी क़बीलों के हैं. रविवार को बुशेहरा में शवों की अदला-बदली भी हुई है, जिसमें सुन्नी क़बीलों ने ग्यारह शव शियाओं को सौंपे हैं, जबकि शियाओं ने तीन शव सुन्नियों को सौंपे हैं.

कुर्रम ज़िला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मीर हसन जान ने बीबीसी को बताया कि 24 जुलाई को झड़प शुरू होने के बाद से अकेले उनके अस्पताल में 32 शव और 200 से अधिक घायल लाए गए हैं, जिनमें से 32 ज़ख़्मियों का अभी भी इलाज चल रहा है जबकि छह गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है.

 

You can share this post!

सुरक्षा कैबिनेट ने नेतन्याहू को हिज़बुल्लाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया

टिकटॉक मुख्यालय;; फूड प्वॉइजनिंग से ६० कर्मचारी बीमार

Leave Comments