Home / विदेश

एचआईवी को लेकर दावा; कोशिका से निकाला जा सकता है संक्रमित जीन

वैज्ञानिकों ने कहा है कि उन्होंने जीन एडिटिंग तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सफलतापूर्वक कोशिका से एचआईवी को निकाल कर अलग किया है

एचआईवी को लेकर दावा; कोशिका से निकाला जा सकता है संक्रमित जीन

 

वैज्ञानिकों ने कहा है कि उन्होंने जीन एडिटिंग तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सफलतापूर्वक कोशिका से एचआईवी को निकाल कर अलग किया है. वैज्ञानिकों के अनुसार, उन्होंने नोबेल प्राइज जीतने वाली क्रिस्पर जीन एडिटिंग तकनीक का इस्तेमाल कर संक्रमित कोशिका से एचआईवी को काटकर अलग किया है.

World Aids Day treatment of HIV unclear know research

उन्होंने इस तकनीक का इस्तेमाल कर मॉलिक्यूलर स्तर पर कैंची की तरह डीएनए से काट कर संक्रमित हिस्सों को अलग किया है.यूनिवर्सिटी ऑफ एमस्टरडम की टीम का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस तरीके से शरीर से एचआईवी संक्रमण को निकाला जा सकता है.लेकिन इस तरीके से जल्द एचआईवी का इलाज हो सकेगा ऐसा नहीं है.

 

You can share this post!

पेरिस ओलंपिक : रुस , बेलारूस के खिलाड़ी नहीं होंगे ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा 

इंडोनेशिया;प्रबोवो सुबिआंतो होंगे देश के अगले राष्ट्रपति

Leave Comments