Home / विदेश

चांद की ज़मीन से नमूने लेकर धरती पर लौटा चीन का अंतरिक्ष यान

चीन का मानवरहित अंतरिक्ष यान चांद के सुदूर अज्ञात हिस्से के नमूने को लेकर धरती पर वापस आ गया है.

चांद की ज़मीन से नमूने लेकर धरती पर लौटा चीन का अंतरिक्ष यान

चीन का मानवरहित अंतरिक्ष यान चांद के सुदूर अज्ञात हिस्से के नमूने को लेकर धरती पर वापस आ गया है. लगभग दो महीने बाद चांग'ई-6 मंगलवार को इनर मंगोलिया रेगिस्तान में उतरा.वैज्ञानिक चांग'ई-6 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि चांद से लाए गए नमूने ग्रहों के निर्माण के बारे में कई अहम सवालों के जवाब दे सकते हैं. चीन अकेला देश है जो चंद्रमा के दूर के हिस्से पर उतरा है, उसने 2019 में ऐसा पहले भी किया था.

चीन का अंतरिक्ष में नया कमाल, चांद के नमूने लेकर लौटा चांग ई-5 यान - BBC  News हिंदी

चंद्रमा के इस हिस्से पर लैंडिंग मुश्किल मानी जाती है क्योंकि लंबी दूरी, विशाल गड्ढों और कुछ सपाट सतहों की वजह से ये चुनौतीपूर्ण है.

 

वैज्ञानिक चांद पर अभियान भेजने में इसलिए दिलचस्पी रखते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यहां बर्फ के अंश हो सकते हैं जो ऑक्सीजन, पानी और हाइड्रोजन बनाने में मददगार हो सकते हैंचीन के लिए चांग’ई-6 मिशन काफी अहम है क्योंकि इसके जरिेये अपने प्रतिस्पर्द्धी अमेरिका को चुनौती दे सकता है.चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चांग’ई-6 मिशन के कमांड सेंटर के लोगों को बधाई देने के लिए फोन किया. जिनपिंग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे गहरे अंतरिक्ष में अपने अभियान जारी रख सकते हैं.

 

You can share this post!

जूलियन असांज केस में अमेरिका ने रुख़ बदला

अमेरिकी अदालत से रिहा हुए जूलियन असांज,

Leave Comments