Home / विदेश

चीन; तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेस स्टेशन पहुंचा अंतरिक्ष यान 

 तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर चीन का अंतरिक्ष यान छह घंटे की यात्रा कर तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया है

चीन; तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेस स्टेशन पहुंचा अंतरिक्ष यान 

 तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर चीन का अंतरिक्ष यान छह घंटे की यात्रा कर तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया है.इन युवा अंतरिक्ष यात्रियों में देश की पहली महिला स्पेस इंजीनियर भी शामिल है. ये चीन का अपना अंतरिक्ष स्टेशन है.

 

यहां अगले छह महीने तक अंतरिक्ष यात्री एक्सपेरिमेंट और स्पेस वॉक करेंगे.

चीन का मकसद इन अनुभवों और इससे मिली जानकारी को जुटाकर 2030 तक इंसान को चांद पर भेजना है.

 

 

 

चीन ने शेनझोउ-19 अंतरिक्ष यान के लॉन्च को सफल बताया है. चीन की इन कोशिशों को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि वो अंतरिक्ष की दौड़ में अपने प्रतिद्वंद्वी अमेरिका से आगे निकलना चाहता है.

 

You can share this post!

पुतिन और किम जोंग जैसे तानाशाह चाहते हैं  ट्रंप जीतें- कमला हैरिस

कनाडा ने निज्जर मामले से जुड़ी जानकारी अमेरिकी मीडिया को लीक की

Leave Comments