चीन ने चाँद पर भेजा रॉकेट, चांद के दूरस्थ हिस्से में भेजने का प्रयास
चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने चांद पर रॉकेट भेजा है. ये पहली बार होगा जब कोई देश चांद के दूरस्थ हिस्से की तरफ जाएगा और वहां से सैंपल लेकर धरती पर लौटने की कोशिश करेगा
- Published On :
04-May-2024
(Updated On : 06-May-2024 10:58 am )
चीन ने चाँद पर भेजा रॉकेट, चांद के दूरस्थ हिस्से में भेजने का प्रयास
चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने चांद पर रॉकेट भेजा है. ये पहली बार होगा जब कोई देश चांद के दूरस्थ हिस्से की तरफ जाएगा और वहां से सैंपल लेकर धरती पर लौटने की कोशिश करेगा. चीन के दक्षिणी हैनान प्रांत के वेनचांग स्पेस स्टेशन से द चैंग ई-6 मिशन ने उड़ान भरी है. ये अंतरिक्ष अभियान 53 दिनों में पूरा होगा.
चीन का अंतरिक्ष यान चांद के दक्षिणी ध्रुप के आइटकेन बेसिन में उतरने की कोशिश करेगा.चांद का ये क्षेत्र सौर मंडल में सबसे बड़े क्रेटर में से एक है. पिछले एक दशक में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कार्यकाल के दौरान चीन का अंतरिक्ष कार्यक्रम तेज़ी से आगे बढ़ा है. ये मिशन चीन के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष अभियान का हिस्सा है.
Next article
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में तीन भारतीय गिरफ्तार
Leave Comments