Home / विदेश

चीन; शॉपिंग सेंटर में आग लगने से कम से कम 16 लोगों की मौत

चीन में एक 14 मंज़िला शॉपिंग सेंटर में आग लगने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है.

चीन; शॉपिंग सेंटर में आग लगने से कम से कम 16 लोगों की मौत

चीन में एक 14 मंज़िला शॉपिंग सेंटर में आग लगने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है. सरकारी मीडिया के मुताबिक़ आगजनी की यह घटना चीन के शिन्हुआन प्रांत के ज़िगोंग शहर में हुई है.रिपोर्ट के मुताबिक़ बुधवार शाम को लगी इस इस आग में घिरे 30 लोगों के बचा लिया गया है. घटनास्थल पर रात में राहत और बचाव का काम पूरा हो चुका है.

चीन के एक मॉल में भीषण आग, 16 लोगों की मौत

फ़िलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन शुरुआती जाँच के मुताबिक़ इमारत में चल रहे निर्माण कार्य से यह आग लगनी शुरू हुई थी.चीन के सरकारी मीडिया और सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में इस इमारत के चारों तरफ़ काला धुआँ दिख रहा है.

You can share this post!

जो बाइडन कोविड 19 से हुए संक्रमित

यूक्रेन को दी जा रही सैन्य सहायता में कटौती करेगा जर्मनी

Leave Comments