Home / विदेश

 गाजा  में संघर्ष विराम;वार्ता के लिए हमास  काहिरा जाएगा

हमास ने पुष्टि की है कि गाजा में संघर्ष विराम से जुड़ी वार्ता दोबारा शुरू करने के लिए उसका प्रतिनिधिमंडल आज काहिरा जाएगा

 गाजा  में संघर्ष विराम;वार्ता के लिए हमास  काहिरा जाएगा

 

हमास ने पुष्टि की है कि गाजा  में संघर्ष विराम से जुड़ी वार्ता दोबारा शुरू करने के लिए उसका प्रतिनिधिमंडल आज   काहिरा जाएगा. इजराइल ने 40 दिन के लिए संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के बदले फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई का प्रस्ताव दिया है. विदेशी मध्यस्थ इजराइल के इस प्रस्ताव पर हमास के जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं.अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि इजरायल ने हमास को प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया है.

गाजा में जल्द हो सकता है सीजफायर, लेकिन हमास को माननी होगी इजरायली PM की ये  शर्त - ceasefire between hamas and israel in gaza strip prime minister  benjamin netanyahu opnm2 - AajTak

इजराइल का कहना है कि अगर प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया जाता है तो फिर वह गाजा  के दक्षिण स्थित शहर रफ़ाह पर हमला करेगा.इसराइल के पीएम नेतन्याहू दावा कर रहे हैं कि हमास को मात देने के लिए रफाह पर हमला करना ज़रूरी है.हालांकि इस बात की आशंका जताई जा रही है कि अगर इजरायल रफ़ाह पर हमला करता है तो लाखों फ़लस्तीनियों की जान दांव पर लग सकती है.

You can share this post!

तुर्की ने इजराइल को लेकर किया अहम फैसला;व्यापार पर रोक 

चीन ने चाँद  पर भेजा   रॉकेट, चांद के दूरस्थ हिस्से में भेजने का प्रयास 

Leave Comments