गाजा में युद्धविराम लागू: फिलिस्तीनी कैदियों और इजराइली बंधकों की रिहाई शुरू
गाजा में इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम और कैदियों की अदला-बदली का समझौता लागू हो चुका है।इजराइल ने समझौते के पहले चरण के तहत 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है। इनमें 69 महिलाएं और 21 किशोर बच्चे शामिल हैं, जिनकी पुष्टि हमास ने भी की है। इनमें से अधिकांश लोगों को हाल ही में हिरासत में लिया गया था, जिन पर न तो कोई मुकदमा चलाया गया और न ही किसी मामले में दोषी ठहराया गया।
युद्धविराम लागू होने के कुछ घंटों बाद हमास ने भी तीन इजराइली बंधकों को रिहा किया।पहले चरण के तहत इजराइल कुल 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जबकि हमास इसके बदले 33 इजराइली बंधकों को छोड़ने पर सहमत हुआ है।यह समझौता तीन चरणों में लागू होगा। पहले चरण में कैदियों और बंधकों की अदला-बदली होगी। इसके बाद इजराइली सेना गाजा से धीरे-धीरे पीछे हटेगी और अंतिम चरण में गाजा के पुनर्निर्माण का काम शुरू होगा।यह कदम क्षेत्र में शांति स्थापना और पुनर्निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
Leave Comments