Home / विदेश

कनाडा ; हिंसक प्रदर्शन का  खतरा; कार्यक्रम रद्द

कनाडा में ब्रैम्पटन त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र ने भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित जीवन प्रमाण पत्र वितरण समारोह को रद्द कर दिया।

कनाडा ; हिंसक प्रदर्शन का  खतरा; कार्यक्रम रद्द

कनाडा में ब्रैम्पटन त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र ने भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित जीवन प्रमाण पत्र वितरण समारोह को रद्द कर दिया। उन्होंने खालिस्तानी धमकियों पर चिंता जताते हुए यह फैसला लिया। भारतीय मूल के हिंदुओं और सिखों को आवश्यक जीवन प्रमाणपत्र नवीनीकरण के लिए 17 नवंबर को कॉन्सुलर शिविर निर्धारित किया गया था।ब्रैम्पटन त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र ने कहा, 17 नवंबर को भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित जीवन प्रमाण पत्र वितरण समारोह को रद्द कर दिया गया है। पील क्षेत्रीय पुलिस की आधिकारिक खुफिया जानकारी के बाद यह फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय हिंसात्मक प्रदर्शनों का खतरा है।"

 

 

सामुदायिक केंद्र ने पील पुलिस को ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर के खिलाफ मिल रही धमकियों पर ध्यान देने और हिंदू समुदाय के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। मंदिर प्रशासन ने कहा, हम कम्यूनिटी के उन सभी सदस्यों से माफी मांगते हैं जो इस कार्यक्रम पर निर्भर थे। हमें इस बात का दुख है कि कनाडा के लोग यहां के मंदिरों में आने में असुरक्षित महसूस करते हैं। हमने पील पुलिस को इसकी जानकारी दी और उनसे कनाडा में हिंदू समुदाय के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

You can share this post!

भारत के प्रति नरम रुख रखने वाले इंडिया कॉकस के प्रमुख माइक वाल्ज होंगे   ट्रंप के सुरक्षा सलाहकार, 

डोनाल्ड ट्रंप को  सजा;  कोर्ट ने फिर टाला फैसला  

Leave Comments