Home / विदेश

कनाडा; अंतरराष्ट्रीय छात्रों के परमिट में  कटौती

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दिए दिए जाने वाले परमिट में अगले साल तक और भी अधिक कटौती कर दी जाएगी

कनाडा; अंतरराष्ट्रीय छात्रों के परमिट में  कटौती 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा  कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दिए दिए जाने वाले  परमिट में अगले साल तक और भी अधिक  कटौती कर दी जाएगी.

इस बारे में उन्होंने एक एक्स पर एक पोस्ट भी किया है. जस्टिन ट्रूडो ने अपनी पोस्ट में लिखा है, हमलोग इस साल से ही अतंरराष्ट्रीय छात्रों को 35 फीसदी कम परमिट दे रहे हैं. अगले साल इसमें 10 फीसदी की और कटौती कर दी जाएगी.

कनाडा के प्रधानमंत्री ने यह भी लिखा कि प्रवासन से हमारी अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचता है. लेकिन जब कुछ बुरे लोग सिस्टम का गलत इस्तेमाल करते हैं और छात्रों का फायदा उठाते हैं तो हमें उन पर कार्रवाई करनी पड़ती है.

हर साल बड़ी संख्या में भारतीय छात्र कनाडा पढ़ाई के लिए जाते हैं. ऐसे में कनाडा सरकार के इस फैसले  छात्रों के लिए आगे मुश्किलें  खड़ी हो सकती हैं.

You can share this post!

लेबनान में हुए हमलों की निंदा ;रूस , तुर्की, आयरलैंड ने दी प्रतिक्रिया 

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: लेबर यूनियन का ना ट्रंप और ना कमला को समर्थन 

Leave Comments