कनाडा ने निज्जर मामले से जुड़ी जानकारी अमेरिकी मीडिया को लीक की
कनाडा सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े मामले की जानकारी अमेरिकी मीडिया को लीक की थी
- Published On :
31-Oct-2024
(Updated On : 31-Oct-2024 10:59 am )
कनाडा ने निज्जर मामले से जुड़ी जानकारी अमेरिकी मीडिया को लीक की
कनाडा सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े मामले की जानकारी अमेरिकी मीडिया को लीक की थी। हैरानी की बात ये है कि कनाडा की सरकार को भी इसकी जानकारी थी

रिपोर्ट्स के अनुसार, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार ने पुष्टि की है कि निज्जर की हत्या से जुड़े मामले की जानकारी अमेरिकी मीडिया को लीक की गईं। उल्लेखनीय है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की बीते साल कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री ने इस हत्या का आरोप भारत सरकार पर लगाया था।।

कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और डिप्टी मिनिस्टर पर गोपनीय सूचना लीक करने का आरोप लगा है। कनाडा के मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है। हालांकि उन्होंने इससे इनकार किया है और कहा कि जो जानकारी उन्होंने अमेरिकी मीडिया को दी, वही जानकारी संसद में विपक्ष के नेता को भी दी।
Previous article
चीन; तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेस स्टेशन पहुंचा अंतरिक्ष यान
Next article
ताइवान ;अमेरिका से खरीदेगा 1000 अटैक ड्रोन्स
Leave Comments