Home / विदेश

कनाडा; पंजाबी सिंगर के घर पर गोली चलाने के आरोप में भारतीय  गिरफ्तार 

कनाडा पुलिस ने पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के कनाडा के घर पर इस साल दो सितंबर को हुई फायरिंग और आगजनी के सिलसिले में एक भारतीय व्यक्ति को गिरफ्तार  किया है

कनाडा; पंजाबी सिंगर के घर पर गोली चलाने के आरोप में भारतीय  गिरफ्तार 

कनाडा पुलिस ने पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के कनाडा के घर पर इस साल दो सितंबर को हुई फायरिंग और आगजनी के सिलसिले में एक भारतीय व्यक्ति को गिरफ्तार  किया है.एपी ढिल्लों का नाम लिए बिना कनाडा पुलिस की अधिकारी नैंसी सग्गर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर ये जानकारी दी है.उन्होंने अपने संदेश में कहा, कॉलवुड इलाके के रावेनवुड रोड पर गोलीबारी करने और दो गाड़ियों में आग लगाने की घटना 2 सितंबर 2024 को सामने आई थी. उस घर में मौजूद एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया था. इसके बाद फायर डिपार्टमेंट ने आकर आग बुझा दी थी.

 

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में 30 अक्टूबर को विनिपेग के 25 वर्षीय अबजीत किंगरा को गिरफ्तार कर लिया गया है. किंगरा पर हथियारों के अवैध इस्तेमाल और आगजनी का अभियोग लगाया गया है.

नैंसी सग्गर ने बताया कि पुलिस को एक और संदिग्ध की तलाश है.

उन्होंने बताया, उस हमले के एक अन्य संदिग्ध 23 वर्षीय विक्रम शर्मा के ख़िलाफ वारंट जारी किए गए हैं. पुलिस का अनुमान है कि वो अब भारत में है.

 

You can share this post!

उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती कर रहा रूस; जेलेंस्की

महिलाओं के पास इस चुनाव में बदलाव लाने की ताकत है; जेनिफर लोपेज 

Leave Comments