Home / विदेश

कनाडा ने दिया चीन को झटका; चीन  निर्मित ईवी के आयात पर लगाया 100 फीसदी शुल्क  

कनाडा ने चीन में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों के आयात पर 100 फीसदी शुल्क लगा दिया है

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

कनाडा ने दिया चीन को झटका; चीन  निर्मित ईवी के आयात पर लगाया 100 फीसदी शुल्क  

कनाडा ने चीन में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों  के आयात पर 100 फीसदी शुल्क लगा दिया है. इतना ही नहीं कनाडा ने चीन से स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर भी 25 फीसदी शुल्क का एलान किया है.कनाडा और उसके सहयोगी पश्चिमी देशों ने चीन पर आरोप लगाया है कि वो अपनी ईवी इंडस्ट्री को सब्सिडी देता है, जिससे उसके कार निर्माताओं को अनुचित लाभ मिलता है.

Chinese Electric Vehicles In Europe Chinese Electric Car Sales In Europe  China Subsidy Electric Vehicles - Amar Ujala Hindi News Live - Ev:ईवी बाजार  में दबदबे की लड़ाई में, यूरोप के सख्त

 

चीन ने कनाडा के इस कदम को विश्व व्यापार संगठन  के नियमों का उल्लंघन बताया है.कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, हम कनाडा के ऑटोमोटिव सेक्टर को आने वाले कल के वाहनों का निर्माण करने वाले ग्लोबल लीडर के रूप में बदल रहे हैं. लेकिन चीन जैसे देशों ने वैश्विक बाजार  में खुद को अनुचित लाभ देने का विकल्प चुना है.चीन में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों  पर  बढ़ाया गया आयात शुल्क एक अक्टूबर और स्टील, एल्युमीनियम पर लगने वाला शुल्क 15 अक्टूबर से लागू होगा.

You can share this post!

मार्क जकरबर्ग का पत्र;  बाइडन प्रशासन ने बनाया  कंटेंट  हटाने के लिए दबाव 

अस्थाई विदेशी श्रमिकों की संख्या  कम करेगी कनाडा सरकार 

Leave Comments