Home / विदेश

कनाडा ; हिन्दू मंदिर हुए  हमले की ट्रूडो ने की निंदा 

कनाडा के हिंदू मंदिर के परिसर में हुए हमले का मामला गरमाता जा रहा है इसे लेकर भारत की आपत्ति के बाद अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निंदा की है.

कनाडा ; हिन्दू मंदिर हुए  हमले की ट्रूडो ने की निंदा 

कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन  में स्थित एक हिंदू मंदिर के परिसर में  हुए हमले   का  मामला गरमाता  जा रहा है इसे लेकर भारत की आपत्ति के बाद अब   कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निंदा की है.उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा अस्वीकार्य है.हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके  से पालन करने का अधिकार है. क्षेत्रीय पुलिस ने इस घटना की जांच और प्रभावित समुदाय की सुरक्षा के लिए तुरंत कदम उठाया.

 

वहीं इस मामले को लेकर कनाडा के हिंदू सांसद चंद्रा आर्या ने जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है.

सांसद चंद्रा आर्या ने हिंदू मंदिर में हमले का विडिया शेयर करते हुए लिखा, कनाडा के खालिस्तानी अतिवादियों ने सीमा लांघ दी है. ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के परिसर में हिंदू-कनाडाई भक्तों पर खालिस्तानियों का हमला दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक चरमपंथ कितना गहरा और बेशर्म हो गया है.चंद्रा ने लिखा, मुझे लगने लगा है कि इन रिपोर्ट में थोड़ी सच्चाई है कि कनाडा के राजनीतिक तंत्र के अलावा, खालिस्तानियों ने हमारी कानूनी एजेंसियों में भी प्रभावी रूप से घुसपैठ कर ली है.

 

कनाडा के सांसद के मुताबिक, इस बात में कोई हैरानी नहीं है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत खालिस्तानी चरमपंथियों को कनाडा में खुली छूट मिल रही है. जैसा कि मैं लंबे समय से कह रहा हूं, हिंदू-कनाडाई लोगों को अपने समुदाय की सुरक्षा और बचाव के लिए आगे आना चाहिए और अपने अधिकारों का दावा करना चाहिए और राजनेताओं को जवाबदेह बनाना चाहिए.

 

You can share this post!

बांग्लादेश; यूनुस सरकार  में हिंदुओं पर हमले बढ़े 

ब्रैम्पटन में मंदिर के बाहर लोगों ने दिखाई एकजुटता 

Leave Comments