कनाडा; भारत के सभी राजनयिक स्पष्ट रूप से नोटिस पर हैं;जॉली
भारत से तनाव के बीच कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जॉली ने कहा कि कनाडा में भारत के सभी राजनयिक स्पष्ट रूप से नोटिस पर हैं
- Published On :
22-Oct-2024
(Updated On : 22-Oct-2024 10:54 am )
कनाडा; भारत के सभी राजनयिक स्पष्ट रूप से नोटिस पर हैं;जॉली
भारत से तनाव के बीच कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जॉली ने कहा कि कनाडा में भारत के सभी राजनयिक स्पष्ट रूप से नोटिस पर हैं. मेलनी जॉली ने कहा कि भारतीय एजेंटों और राजनयिकों के कारण कनाडा के लोगों को जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ा वैसा हमने अपने इतिहास में पहले कभी नहीं देखा है कनाडा में बचे हुए बाकी भारतीय राजनियकों के सवाल पर मेलनी जॉली ने कहा, वे स्पष्ट रूप से नोटिस पर हैं. उनमें से छह को निष्कासित कर दिया गया है.
विदेश मंत्री का ये बयान ऐसे समय आया है जब भारत और कनाडा के तनाव चरम पर हैं और दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनियकों को बाहर करने की बात कही है.भारतीय विदेश मंत्रालय इस मामले में बयान जारी कर कह चुका है कि कनाडा ने अब तक भारत और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ लगाए गए गंभीर आरोपों के समर्थन में कोई भी सबूत पेश नहीं किया है.
Next article
इजराइल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना, बेरूत में कई जगह किए हवाई हमले
Leave Comments