Home / विदेश

मॉरिशस को चागोस द्वीप सौंपेगा ब्रिटेन

ब्रिटेन ने कहा है कि वो मॉरिशस को चागोस द्वीप समूह की संप्रभुता सौंप रहा है.

मॉरिशस को चागोस द्वीप सौंपेगा ब्रिटेन

ब्रिटेन ने कहा है कि वो मॉरिशस को चागोस द्वीप समूह की संप्रभुता सौंप रहा है.

ब्रिटेन और मॉरिशस के प्रधानमंत्रियों ने  एक संयुक्त बयान जारी कर ये जानकारी दी.

सुदूर और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद महासागर के इस द्वीप समूह पर दशकों से चल रही बातचीत अब इस ऐतिहासिक फैसले के बाद समाप्त हो गई है.

वर्षों से जारी बातचीत के बाद समझौता हुआ है. इसमें डिएगो गार्सिया भी शामिल है.

इसका इस्तेमाल अमेरिकी सरकार अपने नौसेना जहाजों और लंबी दूरी के बमवर्षक विमानों के लिए सैन्य अड्डे के रूप में करती है.

 

अमेरिका और ब्रिटेन का सैन्य अड्डा डिएगो गार्सिया पर ऐसे ही रहेगा. ये समझौता ऐसे वक्त में हुआ है, जब पश्चिमी देशों, भारत और चीन के बीच भू-राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता जारी है.

एक बयान में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने कहा, यह हमारे संबंधों का एक महत्वपूर्ण क्षण है और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान और कानून के शासन के प्रति हमारी स्थायी प्रतिबद्धता को दिखाता है.

इस साझेदारी के तहत ब्रिटेन मॉरिशस को सालाना भुगतान करेगा और बुनियादी ढांचे में निवेश सहित वित्तीय सहायता पैकेज प्रदान करेगा.

मॉरिशस अब चागोस द्वीप समूह पर पुनर्वास कार्यक्रम शुरू कर सकेगा, लेकिन डिएगो गार्सिया पर ऐसा नहीं होगा.

ब्रिटेन 99 साल की प्रारंभिक अवधि के लिए यहां सैन्य अड्डे का संचालन सुनिश्चित करेगा. अमेरिका ने इस फैसले का समर्थन किया है.

 

You can share this post!

स्वतंत्र फिलिस्तीनी  देश के बिना शांति और सुरक्षा संभव नहीं: कतर

अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों को बनाया निशाना

Leave Comments