Home / विदेश

ब्रिटेन; हिंसक प्रदर्शन , 90 से अधिक लोग  गिरफ़्तार

दक्षिणपंथियों का अप्रवासी विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया शनिवार को ब्रिटेन में 90 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया

ब्रिटेन; हिंसक प्रदर्शन , 90 से अधिक लोग  गिरफ़्तार

दक्षिणपंथियों का  अप्रवासी विरोध प्रदर्शन  हिंसक हो गया शनिवार को ब्रिटेन में 90 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया .लिवरपूल, ब्रिस्टल, मैनचेस्टर, ब्लैकपूल सहित अन्य जगह  में दुकानों को लूटा गया और पुलिस अधिकारियों पर हमले किए गए. प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने नफ़रत फैलाने का प्रयास करने वाले अतिवादियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने को लेकर पुलिस को सरकार का पूरा समर्थन देने का वादा किया है.

UK protests and riots live: Dozens arrested as government warns far-right  thugs 'will pay the price' for violence | The Independent

सोमवार को साउथपोर्ट के मर्सीसाइड में टेलर स्विफ्ट थीम पार्टी में हुई तीन लड़कियों की हत्या के बाद से तनाव काफ़ी बढ़ा हुआ है.लिवरपूल में पुलिस वालों पर ईंटें, बोतलें और फ्लेयर फेंके गए, कुर्सी फेंके जाने से एक पुलिस वाले के सिर में भी चोट आई और दूसरे पुलिसकर्मी को लात मारकर बाइक से गिरा दिया गया.

You can share this post!

इसराइल की रक्षा करने की उसकी प्रतिबद्धता दृढ़ है;अमेरिका

 तुरंत लेबनान से निकलो;अमेरिका

Leave Comments