ब्रिटेन; हिंसक प्रदर्शन , 90 से अधिक लोग गिरफ़्तार
दक्षिणपंथियों का अप्रवासी विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया शनिवार को ब्रिटेन में 90 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया
- Published On :
04-Aug-2024
(Updated On : 04-Aug-2024 10:39 am )
ब्रिटेन; हिंसक प्रदर्शन , 90 से अधिक लोग गिरफ़्तार
दक्षिणपंथियों का अप्रवासी विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया शनिवार को ब्रिटेन में 90 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया .लिवरपूल, ब्रिस्टल, मैनचेस्टर, ब्लैकपूल सहित अन्य जगह में दुकानों को लूटा गया और पुलिस अधिकारियों पर हमले किए गए. प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने नफ़रत फैलाने का प्रयास करने वाले अतिवादियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने को लेकर पुलिस को सरकार का पूरा समर्थन देने का वादा किया है.

सोमवार को साउथपोर्ट के मर्सीसाइड में टेलर स्विफ्ट थीम पार्टी में हुई तीन लड़कियों की हत्या के बाद से तनाव काफ़ी बढ़ा हुआ है.लिवरपूल में पुलिस वालों पर ईंटें, बोतलें और फ्लेयर फेंके गए, कुर्सी फेंके जाने से एक पुलिस वाले के सिर में भी चोट आई और दूसरे पुलिसकर्मी को लात मारकर बाइक से गिरा दिया गया.
Next article
तुरंत लेबनान से निकलो;अमेरिका
Leave Comments