Home / विदेश

ब्राज़ील;विमान दुर्घटना,  62 लोगों की मौत

ब्राजील के साओ पाउलो में 58 यात्रियों और चार चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया

ब्राज़ील;विमान दुर्घटना,  62 लोगों की मौत

ब्राजील के साओ पाउलो में 58 यात्रियों और चार चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.विन्हेडो शहर के पास वैलिनहोस के स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है.वोएपास एयरलाइन का कहना है कि ट्विन-इंजन टर्बोप्रॉप विमान ने दक्षिणी राज्य पराना के कास्केवेल से साओ पाउलो शहर के मुख्य हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी.लेकिन यह विन्हेडो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

brazil plane crash in vinhedo 68 seater passenger flight - Brazil Plane  Crash: ब्राजील में हुए विमान हादसे में 62 की मौत, राष्ट्रपति लूला ने इस तरह  जताया दुख | Jansatta

 स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस दुर्घटना में कोई भी नहीं बचा है. साथ ही अधिकारियों ने कहा कि जिस रिहाइशी इलाके में विमान गिरा वहां स्थानीय लोगों में से कोई घायल नहीं हुआ है.सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई कई वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि एक विमान चक्कर लगाते हुए सीधे नीचे गिर रहा है.स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि विमान एक रिहाइशी इलाक़े में गिरा है.पुलिस और अग्निशमन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थानीय अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है.

 

 

You can share this post!

यूक्रेनी सैनिक  कर्स्क क्षेत्र में घुसे; पुतिन ने कहा उकसाने वाली कार्यवाही  

मेरी मां की जान बचाने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया;सजीब वाजिद

Leave Comments