कराची। शनिवार को पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त बम विस्फोट हुआ है। इस घटना में 24 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 46 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों और मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में आतंकवादी हमलों में वृद्धि हुई है। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है।पाकिस्तान पुलिस के अनुसार विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर उस समय हुआ जब पेशावर जाने वाली एक्सप्रेस रवाना होने वाली थी। धमाके की सूचना पर पुलिस और बचाव कर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच की जा रही है। क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
बुकिंग कार्यालय में हुआ धमाका
प्राप्त जानकारी के अनुसार विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ। विस्फोट से प्लेटफॉर्म की छत को भी नुकसान पहुंचा है। इसकी आवाज शहर के विभिन्न इलाकों में दूर-दूर तक सुनाई दी।
राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ने की निंदा
पाकिस्तान के राष्ट्रपति सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने इस घटना की निंदा की है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वाला एक भयानक कृत्य करार दिया है। उन्होंने कहा किजिम्मेदार लोगों को कतई नहीं बख्शा जाएगा।
Leave Comments