Home / विदेश

बंधकों के मिले शव; नेतन्याहू ने दी चेतावनी कहा  इजराइल चुप नहीं बैठेगा

गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए 6 लोगों के शव बरामद होने के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि यह वक्त इसराइल के लिए आराम का नहीं है.

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

बंधकों के मिले शव; नेतन्याहू ने दी चेतावनी कहा  इजराइल चुप नहीं बैठेगा

गाजा  पट्टी में बंधक बनाए गए 6 लोगों के शव बरामद होने के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि यह वक्त इसराइल के लिए आराम का नहीं है.प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू ने कहा है कि इजराइल तब तक चैन से नहीं बैठेगा जब तक की वह बंधकों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ नहीं लेता.

हम टूटेंगे नहीं, हमास को तबाह करके ही दम लेंगे...', इजरायली PM नेतन्याहू की  चेतावनी - Israeli PM benjamin Netanyahu warns We will not break die only  after destroying Hamas ntc - AajTak

हमास को संदेश देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि जो भी बंधकों की हत्या करता है. वह समझौता नहीं चाहता है.

इससे पहले सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने पत्रकारों को बताया है कि शुरू के अनुमान के अनुसार हमारे पहुंचने के कुछ समय पहले ही बंधकों की मौत हुई है.

बीते साल सात अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर हमला किया था. इस दौरान क़रीब 1200 लोगों की मौत हुई थी और कई लोगों को हमास के लड़ाके बंधक बनाकर अपने साथ गाजा  ले गए थे.

You can share this post!

जापान: अकेलापन कितना भारी , मौत से महीने भर बाद मिले 4 हजार  लोगों के शव 

रूस का लापता  टूरिस्ट हेलीकॉप्टर  क्रैश; 17 शव हुए बरामद

Leave Comments