बंधकों के मिले शव; नेतन्याहू ने दी चेतावनी कहा इजराइल चुप नहीं बैठेगा
गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए 6 लोगों के शव बरामद होने के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि यह वक्त इसराइल के लिए आराम का नहीं है.
Published On :
02-Sep-2024
(Updated On : 02-Sep-2024 10:21 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
बंधकों के मिले शव; नेतन्याहू ने दी चेतावनी कहा इजराइल चुप नहीं बैठेगा
गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए 6 लोगों के शव बरामद होने के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि यह वक्त इसराइल के लिए आराम का नहीं है.प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू ने कहा है कि इजराइल तब तक चैन से नहीं बैठेगा जब तक की वह बंधकों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ नहीं लेता.
हमास को संदेश देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि जो भी बंधकों की हत्या करता है. वह समझौता नहीं चाहता है.
इससे पहले सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने पत्रकारों को बताया है कि शुरू के अनुमान के अनुसार हमारे पहुंचने के कुछ समय पहले ही बंधकों की मौत हुई है.
बीते साल सात अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर हमला किया था. इस दौरान क़रीब 1200 लोगों की मौत हुई थी और कई लोगों को हमास के लड़ाके बंधक बनाकर अपने साथ गाजा ले गए थे.
Leave Comments