Home / विदेश

ब्रिटेन की संसद में पास हुआ शरणार्थियों को रवांडा भेजने वाला बिल

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के महत्वाकांक्षी रवांडा बिल को औपचारिक तौर पर मंज़ूरी मिल गई है.

ब्रिटेन की संसद में पास हुआ शरणार्थियों को रवांडा भेजने वाला बिल

 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के महत्वाकांक्षी रवांडा बिल को औपचारिक तौर पर मंज़ूरी मिल गई है. ये बिल ब्रिटेन के निचले सदन यानी हाउस ऑफ़ कॉमन्स में पास हो गया था लेकिन ऊपरी सदन (हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स) में अटका हुआ था. अब हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स ने भी विधेयक को पास कर दिया है. शाही परिवार की मंजूरी के बाद ये विधेयक कानून बन जाएगा.

ब्रिटेन पहुंचे हजारों शरणार्थियों को भेजा जाएगा रवांडा, चार्टर्ड प्लेन  तैयार - Rishi Sunak Rwanda Deportation Policy Passed UK parliament Rwanda  asylum law migration policy ntc - AajTak

रवांडा क़ानून के ज़रिए ब्रिटेन सरकार अपने यहां शरण लेने वाले कुछ लोगों को मध्य अफ्रीकी देश रवांडा भेजेगी. इस विधेयक की विपक्षी पार्टियों ने जमकर आलोचना की लेकिन कई दौर की बहस के बाद आखिरकार  विपक्ष ने अपनी आपत्तियां वापस ले लीं और बिल पास हो गया.पीएम सुनक ने कहा कि रवांडा के लिए पहली उड़ान 10 से 12 सप्ताह के भीतर रवाना की जाएगा.ब्रिटेन सरकार का कहना है कि रवांडा विधेयक का उद्देश्य ब्रिटेन में इंग्लिश चैनल के रास्ते अवैध रूप से आने वाले शरणार्थियों को रोकना है.

 

You can share this post!

मलेशिया: हवा में नौसेना के दो हेलीकॉप्टर  टकराए ;  10 लोगों की मौत

गाजा  के समर्थन में नामांकित लेखकों ने  नाम लिया वापस ;पेन अमेरिका अवॉर्ड समारोह रद्द

Leave Comments