स्पेसएक्स स्टारशिप लॉन्च के बाद बड़ा विस्फोट, मलबे की बारिश से दहशत!
टेक्सास से लॉन्चिंग के कुछ ही देर बाद अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के रॉकेट में भीषण विस्फोट हो गया।
- Published On :
07-Mar-2025
(Updated On : 07-Mar-2025 11:36 am )
स्पेसएक्स स्टारशिप लॉन्च के बाद बड़ा विस्फोट, मलबे की बारिश से दहशत!
टेक्सास से लॉन्चिंग के कुछ ही देर बाद गुरुवार को अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के रॉकेट में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे के चलते कई हवाई अड्डों पर उड़ानें रद्द कर दी गईं और मलबे के गिरने को लेकर चेतावनियां जारी करनी पड़ीं।

स्पेसएक्स ने पुष्टि की कि बिना क्रू गया यह स्पेसशिप अंतरिक्ष में जाते समय गायब हो गया और अब उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
यह अब तक का सबसे बड़ा रॉकेट स्टारशिप था, लेकिन लॉन्च के कुछ ही समय बाद नियंत्रण से बाहर हो गया। हालाँकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
कैरिबियन सागर के द्वीपीय देशों से आई तस्वीरों में आसमान से जलते हुए मलबे की बारिश देखी गई, जिसने लोगों में दहशत फैला दी। यह स्पेसएक्स के रॉकेट परीक्षणों का आठवां मिशन था और लगातार दूसरी बार विफल हुआ।
Previous article
गाजा पुनर्निर्माण पर अरब नेताओं की योजना को ट्रंप प्रशासन ने किया खारिज, पेश की अपनी अलग रणनीति
Next article
दमिश्क में भीषण संघर्ष: असद समर्थकों और नई सरकार की सेनाओं में खूनी झड़प
Leave Comments