Home / विदेश

बलूचिस्तान में बड़ा बम धमाका: नोश्की में 5 सुरक्षाकर्मी शहीद, 32 घायल, इलाके में दहशत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के नोश्की ज़िले में एक भीषण बम धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए

बलूचिस्तान में बड़ा बम धमाका: नोश्की में 5 सुरक्षाकर्मी शहीद, 32 घायल, इलाके में दहशत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के नोश्की ज़िले में एक भीषण बम धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और 32 लोग घायल हुए हैं। इस धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जबकि कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

संघीय गृह मंत्री मोहसिन नक़वी और बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की, हालांकि उन्होंने मारे गए लोगों की पहचान उजागर नहीं की।

 

कैसे हुआ हमला?
नोश्की के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक, यह विस्फोट आरसीडी हाईवे पर उस वक्त हुआ जब सुरक्षाबलों का एक काफिला क्वेटा से नोकुंडी की ओर जा रहा था। काफिले में 7 बसें और 2 कारें शामिल थीं। जैसे ही काफिला एक आटा मिल के पास पहुंचा, एक बस के पास ज़ोरदार विस्फोट हुआ, जिसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी।

आतंकी साजिश की आशंका
नोश्की पुलिस प्रमुख हाशिम मोहम्मद ने धमाके की पुष्टि की, लेकिन विस्तृत जानकारी नहीं दी। वहीं, मोहसिन नक़वी ने कहा कि देश के दुश्मन पाकिस्तान में अस्थिरता फैलाने के लिए घिनौनी साजिश रच रहे हैं।

इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच जारी है।

 

You can share this post!

जी-7 के आरोपों पर भड़का चीन, बताया अहंकारी और दुर्भावनापूर्ण

Leave Comments