बाइडन ने यूक्रेन पर किए जा रहे रूसी मिसाइल हमलों की निंदा की
बाइडन ने कहा है कि ये हमले 'रूसी बर्बरता की भयावह याद' दिलाते हैं इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को मज़बूत करने की भी प्रतिबद्धता जताई
- Published On :
10-Jul-2024
(Updated On : 12-Jul-2024 10:48 am )
बाइडन ने यूक्रेन पर किए जा रहे रूसी मिसाइल हमलों की निंदा की
बाइडन ने कहा है कि ये हमले रूसी बर्बरता की भयावह याद दिलाते हैं इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को मज़बूत करने की भी प्रतिबद्धता जताई.ताज़ा रूसी हमलों में अभी तक 38 लोगों की मौत हुई है और 190 लोग घायल हुए हैं. इनमें सोमवार को कीएव में बच्चों के अस्पताल पर किए गए हमलों के दौरान घायल भी शामिल हैं.
बाइडन का ये बयान ऐसे समय में आया है जब मंगलवार को अमेरिका में नेटो का सम्मेलन होने जा रहा है.अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि बैठक में यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को और बढ़ावा देने की घोषणा की जाएगी.इस दौरान नेटो देशों के 32 सदस्य देश,उनके सहयोगी देश और यूरोपियन यूनियन भी नेटो की 75वीं सालगिरह मनाने के लिए जुटेंगे.
Next article
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
Leave Comments