Home / विदेश

बांग्लादेश;अल्पसंख्यकों पर हमलों पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं की संयुक्त राष्ट्र ने आलोचना की है

 बांग्लादेश;अल्पसंख्यकों पर हमलों पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं की  संयुक्त राष्ट्र ने  आलोचना की है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि हम नस्लीय आधार पर होने वाले हमलों, हिंसा को बढ़ावा देने के खिलाफ हैं। 

एंटोनियो गुटेरेस के उप-प्रवक्ता फरहान हक से  बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर होने वाले हमलों पर सवाल किया गया था। इसके जवाब में फरहान हक ने कहा कि हमने पहले भी स्पष्ट किया है और हम एक बार फिर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हाल के हफ्तों में बांग्लादेश में जो हिंसा हो रही है, उसे खत्म किया जाए। हम किसी भी नस्लीय आधार पर होने वाले हमलों या नस्लीय आधार पर होने वाली हिंसा को बढ़ावा देने के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, 'हम निश्चित रूप से बांग्लादेश की सरकार और लोगों को हर उस तरह से समर्थन देने के लिए तैयार हैं, जो वे आवश्यक समझें।'बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा नहीं रुक रही है। पहले आंदोलनकारी सरकार और आवामी लीग को निशाना बना रहे थे, अब बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक दंगाइयों के निशाने पर हैं। बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यवसायों में तोड़फोड़ की गई है।

You can share this post!

बांग्लादेश:  हिंदुओं ने किया  हिंसा के ख़िलाफ़  प्रदर्शन

गाजा ;स्कूल पर इसराइली हमले में कई   लोगों की मौत

Leave Comments