Home / विदेश

बांग्लादेश ; मोहम्मद यूनुस को बनाएं  अंतरिम सरकार के  प्रमुख सलाहकार;नाहिद इस्लाम  

बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के नेता नाहिद इस्लाम ने शेख देश चलाने के लिए गठित होने वाली अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस का नाम दिया है

बांग्लादेश ; मोहम्मद यूनुस को बनाएं  अंतरिम सरकार के  प्रमुख सलाहकार;नाहिद इस्लाम  

 

बांग्लादेश में  छात्र आंदोलन के नेता नाहिद इस्लाम ने शेख  देश चलाने के लिए गठित होने वाली अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में नोबेल पुरस्कार विजेता  प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस का नाम दिया है .उन्होंने राष्ट्रपति से जल्द से जल्द प्रोफेसर यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनाने का आग्रह किया.

Mohammad Yunus बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार होंगे | Mohammad  Yunus will be the chief advisor of Bangladesh's interim government Mohammad  Yunus बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ...

आंदोलन के समन्वयकों में से एक नाहिद इस्लाम ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया फेसबुक पर वीडियो संदेश में मुख्य सलाहकार के नाम का प्रस्ताव रखा.उस वक़्त उनके साथ कोऑर्डिनेटर आसिफ महमूद और अबू बक्र मजूमदार भी मौजूद थे.

इस्लाम ने यह भी कहा कि अंतरिम सरकार का मुखिया बनने के बारे में उनकी प्रोफेसर यूनुस से बात हो चुकी है.उन्होंने कहा, हमने मोहम्मद यूनुस से भी बात की है. वह छात्रों की अपील पर बांग्लादेश के लिए ये यह अहम जिम्मेदारी लेने के लिए सहमत हो गए हैं.

भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन ने यह भी कहा कि सलाहकार परिषद के दूसरे सदस्यों के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

 

You can share this post!

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर छोड़ा देश, पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी

ब्रिटेन; हिंसक प्रदर्शन जारी, अब तक 400 की गिरफ़्तारी

Leave Comments