Home / विदेश

बांग्लादेश:  हिंदुओं ने किया  हिंसा के ख़िलाफ़  प्रदर्शन

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंदू समुदाय पर हुए हमले के विरोध में कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया

बांग्लादेश:  हिंदुओं ने किया  हिंसा के ख़िलाफ़  प्रदर्शन

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंदू समुदाय पर हुए हमले के विरोध में कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में हिंदुओं के घरों और अन्य संपत्तियों पर हमलों का विरोध किया.प्रदर्शन कर रहे संगठनों ने हिंदू समुदाय की सुरक्षा की मांग की.

BBC News हिन्दी - बांग्लादेश: ढाका में हिंदुओं ने हिंसा के ख़िलाफ़ किया  प्रदर्शन, शनिवार को भी करेंगे रैली पूरी ख़बर- https://bbc.in/3WUwsrk |  Facebook

जातीय हिंदू महाजोत समेत सनातन धर्म के कई संगठनों ने शनिवार को  एक और रैली का आह्वान किया है.

बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद के अनुसार पाँच अगस्त के बाद तीन दिनों में बांग्लादेश के कम से कम 29 ज़िलों में अल्पसंख्यक समुदाय के घरों, व्यवसायों और पूजा स्थलों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है.संगठनों का कहना है कि हिंदू समुदाय के ख़िलाफ़ हुए इन हमलों में कई लोग घायल हुए हैं.

You can share this post!

मेरी मां की जान बचाने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया;सजीब वाजिद

बांग्लादेश;अल्पसंख्यकों पर हमलों पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

Leave Comments