बांग्लादेश; पूरे देश में कर्फ्यू लागू
विवादित आरक्षण प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रहे बांग्लादेश में छात्रों का प्रदर्शन जारी है
- Published On :
05-Aug-2024
(Updated On : 05-Aug-2024 11:45 am )
बांग्लादेश; पूरे देश में कर्फ्यू लागू
विवादित आरक्षण प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रहे बांग्लादेश में छात्रों का प्रदर्शन जारी है। ।बांग्लादेश में जारी हिंसा में 14 पुलिसकर्मियों समेत 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। वहीं, सैकड़ों घायल हुए हैं। इस बीच बांग्लादेश में तीन दिन के अवकाश का भी एलान कर दिया गया है। प्रदर्शनकारी छात्र लगातार प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा मांग रहे हैं।बांग्लादेश में जारी हिंसा में 14 पुलिसकर्मियों समेत 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। 
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, हिंसा में अब तक देश भर में 14 पुलिसकर्मी मारे गए हैं। इनमें से 13 की मौत सिराजगंज के इनायतपुर थाने में हुई है। बांग्ला भाषी समाचार पत्र ने बताया कि कोमिला के इलियटगंज में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां तक कि 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
Next article
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर छोड़ा देश, पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी
Leave Comments