बांग्लादेश; आरक्षण विरोधी आंदोलन, 35 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में कर्फ्यू
बांग्लादेश में सरकार ने आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा को काबू करने के लिए देशव्यापी कर्फ्यू का एलान किया है.
- Published On :
20-Jul-2024
(Updated On : 20-Jul-2024 03:01 pm )
बांग्लादेश; आरक्षण विरोधी आंदोलन, 35 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में कर्फ्यू
बांग्लादेश में सरकार ने आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा को काबू करने के लिए देशव्यापी कर्फ्यू का एलान किया है.बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान हिंसा में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है.बांग्लादेश में 1971 के स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार वालों को सरकारी नौकरियों में मिलने वाले आरक्षण के ख़िलाफ़ छात्रों और युवाओं का आंदोलन चल रहा है. लेकिन इस आंदोलन ने अब हिंसक रुख़ अख़्तियार कर लिया है.
राजधानी ढाका समेत कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से जारी हिंसा के देखते हुए सुरक्षाबलों की बड़ी पैमाने पर तैनाती की गई है.
कई जगहों पर पुलिस और आंदोलनकारियों में झड़पें हुई हैं. लेकिन शुक्रवार को नरसिंगड़ी में एक जेल पर हमला करके सैकड़ों कैदियों को छुड़ाए जाने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने देशव्यापी कर्फ्यू का एलान कर दिया.
सरकार के प्रेस सचिव नईमुल इस्लाम ख़ान ने कहा कि कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए अब सेना को उतारा जाएगा.
Previous article
अगर मैं राष्ट्रपति होता तो रूस यूक्रेन युद्ध कभी शुरू नहीं होता; ट्रंप
Next article
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान दुबई में गिरफ्तार, पूर्व मैनेजर ने किया है केस!
Leave Comments