Home / विदेश

रफाह पर हमला गलती होगी; बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजराइल प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के बीच इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध पर उच्च स्तरीय वार्ता हुई है.

रफाह पर हमला गलती होगी; बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजराइल  प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के बीच इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध पर  उच्च स्तरीय वार्ता हुई है.व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अहम जानकारियों के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि बाइडेनने ये माना है कि युद्ध की शुरुआत के बाद से इसराइल को कई सैन्य सफलता मिली हैं लेकिन उन्होंने गाजा  में आम लोगों की बढ़ती मौतों को लेकर भी चिंता जताई है.


Joe Biden Said Netanyahu Hurting Israel By Not Preventing More Civilian  Deaths In Gaza - Amar Ujala Hindi News Live - Us:गाजा में हो रही नागरिकों  की मौत पर भड़के राष्ट्रपति बाइडन,

सुलिवन ने बताया है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायल के हमास के खिलाफ अभियान चलाने की प्रतिबद्धता को दोहराया है लेकिन साथ ही उन्होंने इजराइल को चेताया भी है.राष्ट्रपति बाइडेन ने इजराइल के  प्रधानमंत्री को सलाह दी है कि रफ़ाह पर हमला करना इजरायल की सेना की ‘गलती’ होगी.

 

You can share this post!

अमेरिका ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को किया खारिज

अफगानिस्तान में पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई से बढ़ा तनाव

Leave Comments