गोलान पहाड़ियों पर हमला ; इसराइल ने दिया जवाब , हिज़बुल्लाह पर कार्रवाई
इसराइली एयर फोर्स ने कहा है उसने गोलान पहाड़ियों पर रॉकेट हमले के जवाब में लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है
- Published On :
28-Jul-2024
(Updated On : 29-Jul-2024 11:33 am )
गोलान पहाड़ियों पर हमला ; इसराइल ने दिया जवाब , हिज़बुल्लाह पर कार्रवाई
इसराइली एयर फोर्स ने कहा है उसने गोलान पहाड़ियों पर रॉकेट हमले के जवाब में लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है.इसराइल के क़ब्ज़े वाली गोलान पहाड़ियों में फुटबॉल की एक पिच पर रॉकेट हमले में 12 बच्चे और किशोर मारे गए थे.
इसराइल ने कहा है कि हमला हिज़बुल्लाह ने किया है, जबकि हिज़बुल्लाह ने इससे इनकार किया है.
रविवार की सुबह इसराइली सेना ने कहा कि उसने लेबनान के काफी अंदर हिज़बुल्लाह के सात ठिकानों पर हमला किया है. अभी ये पता नहीं चल पाया है कि इस हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं.सात अक्टूबर 2023 के बाद इसराइल की उत्तरी सीमा पर किया गया ये हमला मौतों के लिहाज़ से सबसे घातक था.
हमले के तुरंत बाद इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हिज़बुल्लाह को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.इसके कुछ ही घंटे बाद इसराइल ने हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर हमला बोल दिया.
Next article
पुतिन ने दी परमाणु हथियारों की तैनाती की धमकी, नौसेना दिवस पर रूस का शक्ति प्रदर्शन
Leave Comments