Home / विदेश

ईरान में पाकिस्तान से लगी सीमा के समीप  हमला, 10 पुलिस जवानों की  मौत

ईरान के तफ्तान में चरमपंथी समूह जैश-अल-अदल के हमले में ईरान के 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. तफ्तान  इलाका  पाकिस्तान की सीमा के नजदीक है.

ईरान में पाकिस्तान से लगी सीमा के समीप  हमला, 10 पुलिस जवानों की  मौत

इजराइली हमले के बाद ईरान को एक और हमले का सामना करना पड़ा है. दरअसल ईरान के तफ्तान में चरमपंथी समूह जैश-अल-अदल के हमले में ईरान के 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. तफ्तान  इलाका  पाकिस्तान की सीमा के नजदीक है.

 

ईरान के गृह मंत्रालय का कहना है सिस्तान और बलूचिस्तान की ईरानी सीमा पर स्थित शहर  तफ्तान के गोहरकोह इलाके  में हथियारबंद हमलावरों ने पुलिस की गश्ती इकाई पर हमला किया.ईरान के गृह मंत्री इस्कंदर मोमानी ने इस घटना को आतंकवादी हमला बताते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं.

सिस्तान और बलूचिस्तान के पुलिस सूचना केंद्र ने भी एक बयान में इसकी पुष्टि करते हुए कहा,  तफ्तान शहर में गोहर कोह पुलिस स्टेशन की दो गश्ती इकाइयों के 10 पुलिस कर्मी मारे गए हैं.


 

 

जैश-अल-अदल ने अपने टेलीग्राम चैनल पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है गौरतलब है कि जैश-अल-अदल एक हथियारबंद चरमपंथी संगठन है. यह संगठन ईरानी सरकार का विरोध करता है. 

 

You can share this post!

ईरान के परमाणु और तेल ठिकाने से दूर रहे इजराइल ;बाइडन

कमला हैरिस के समर्थन में उतरीं मिशेल ओबामा ,मांगे वोट 

Leave Comments