ढाका। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद भी हिंसा और आगजनी जारी है। इस बीच अब उपद्रवियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। भीड़ चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बना रही है। घरों में आग लगाई जा रही है। दुकानों को लूटा जा रहा है। बांग्लादेश के मेहरपुर इस्कॉन मंदिर की तस्वीरें सामने आई हैं। दंगाइयों ने तोड़फोड़ करने के बाद इस मंदिर को आग के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया है। कीमती सामानों को लूटा गया है। हिंदू काफी डरे हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो भी आ रहे हैं।
सर्वदलीय बैठक में हुई संकट पर चर्चा
नई दिल्ली में बांग्लादेश संकट पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेताओं को हालात की जानकारी दी। बैठक में केंद्र सरकार ने बांग्लादेश और शेख हसीना पर भारत के मौजूदा स्टैंड के बारे में जानकारी दी। केंद्र सरकार के स्टैंड पर विपक्ष ने भी सहमति जताई। बैठक में मौजूद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने यह जानना चाहा कि क्या बांग्लादेश में जो हुआ, उसके पीछे विदेशी हाथ है? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के एक राजनयिक ने सोशल मीडिया पर आंदोलन की तस्वीर वाली डीपी लगाई थी जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।भारत ने बांग्लादेश सीमा के हर चेक प्वाइंट पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है। वहीं शेख हसीना की पार्टी के नेता भारत से शरण मांग रहे हैं।
शेख हसीना का प्लेन भारत से रवाना
बांग्लांदेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीन को लेकर आया बांग्लाेदेश वायुसेना का प्ले न C-130J हिंडन एयरबेस से रवाना हो गया है। यह प्लेसन कहां जा रहा है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि यह विमान सुबह 9 बजे रवाना हुआ। शेख हसीना इसमें हैं या नहीं इसकी जानकारी नहीं है। वहीं कहा जा रहा है कि शेख हसीना अभी कुछ दिन भारत में रहने के बाद लंदन जा सकती हैं।
भीड़ ने जेल पर बोला धावा, 500 कैदी भागे
बांग्लायदेश में शेख हसीना के इस्तीफा के बाद हिंसा का दौर जारी है। इस हिंसा में मरने वालों की तादाद अब 135 तक पहुंच गई है। वहीं बांग्लाेदेश के शेरपुर जिले में भीड़ ने जेल पर हमला कर दिया और 500 से ज्याकदा कैदियों को मुक्त करा लिया। राजधानी ढाका और अन्य शहरों में प्रदर्शनकारी घूम रहे हैं। वहीं सेना ने देश में सत्ता संभाल ली है और जनता से हिंसा बंद करने के लिए कहा है।
Leave Comments