Home / विदेश

अमेरिका का सख्त फैसला: ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन पर लगाया भारी टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है

अमेरिका का सख्त फैसला: ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन पर लगाया भारी टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि मेक्सिको और कनाडा पर 25% और चीन पर 10% टैरिफ लागू होगा।

राष्ट्रपति ट्रंप लंबे समय से टैरिफ के मुद्दे पर मुखर रहे हैं और उनका मानना है कि ये कदम अमेरिका के आर्थिक हितों की रक्षा के लिए जरूरी है। इसके अलावा, उन्होंने संकेत दिया कि भविष्य में यूरोपीय संघ पर भी टैरिफ लगाया जा सकता है, क्योंकि उनका मानना है कि इस गुट ने अमेरिका के साथ उचित व्यवहार नहीं किया है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कनाडा और मेक्सिको पर लगाए गए टैरिफ की वजह बताते हुए कहा, "इन देशों ने अमेरिका में अवैध फेंटेनाइल का वितरण किया, जिससे 10 लाख अमेरिकियों की जान गई है।"

ट्रंप के इस कड़े फैसले का वैश्विक व्यापार पर क्या असर पड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी।

 

You can share this post!

ब्रिक्स पर फिर बरसे डोनाल्ड ट्रंप, दी कड़े टैरिफ की चेतावनी

गाजा  संघर्षविराम: हमास ने तीन और इसराइली बंधकों को किया रिहा

Leave Comments