अमेरिका के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि वह जल्द पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइलें यूक्रेन भेजगा. हाल ही में अमेरिका ने यूक्रेन को 6 बिलियन डॉलर की सैन्य मदद देने का ऐलान किया है. ये मिसाइलें इसी सैन्य मदद के पैकेज के तहत यूक्रेन को भेजी जाएंगी. अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि मिसाइलों को लॉन्च करने वाले पैट्रियट सिस्टम यूक्रेन नहीं भेजें जाएंगे.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि बढ़ते रूसी हवाई हमलों का सामना करने के लिए तत्काल इसकी जरूरत थी, जिससे अभी भी बड़े पैमाने पर लोगों की जान बचाई जा सकती है. शनिवार को यूक्रेन ने बताया था कि उस पर रूस ने एक बड़ा हवाई हमला किया है. खारकीव में अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में एक अस्पताल क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री के मुताबिक रूस ने तीन ऊर्जा संयंत्रों पर हमला किया है.
Leave Comments