Home / विदेश

अमेरिका ;पश्चिम एशिया में तैनात करेगा  बी-52 बमवर्षक, मिसाइल डिस्ट्रॉयर

अमेरिका ने पश्चिम एशिया में अतिरिक्त सैन्य विमान और हथियारों की तैनाती की घोषणा की

अमेरिका ;पश्चिम एशिया में तैनात करेगा  बी-52 बमवर्षक, मिसाइल डिस्ट्रॉयर

 अमेरिका ने पश्चिम एशिया में अतिरिक्त सैन्य विमान और हथियारों की तैनाती की घोषणा की, जिसमें बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा विध्वंसक और लंबी दूरी के बी-52 बमवर्षक विमान शामिल हैं। जो कि सीधे-सीधे ईरान के लिए एक चेतावनी है क्योंकि वह और इजराइल  एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं।

 

वहीं पेंटागन के प्रवक्ता मेजर जनरल पैट राइडर ने एक बयान में कहा, अगर ईरान, उसके साझेदार या उसके प्रतिनिधि इस मौके का इस्तेमाल क्षेत्र में अमेरिकी कर्मियों या हितों को निशाना बनाने के लिए करते हैं, तो संयुक्त राज्य अमेरिका अपने लोगों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।

अमेरिका ने  पिछले महीने एक थाड मिसाइल रक्षा प्रणाली भी तैनात की थी जिसे जमीन पर अमेरिकी सैनिकों की तरफ से संचालित किया जाता है। 

 

You can share this post!

जापान; साइकिल चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल पर छह माह  की जेल

अमेरिका बन गया है एक कब्जा  किया हुआ देश;डोनाल्ड ट्रंप 

Leave Comments