Home / विदेश

अमेरिका ने चीन को दी  चेतावनी 

यूक्रेन के खिलाफ हमले में रूस की मदद करने का आरोप लगाते हुए अमेरिका ने चीन को कार्रवाई करने की चेतावनी दी है

अमेरिका ने चीन को दी  चेतावनी 

 

यूक्रेन के खिलाफ हमले में रूस की मदद करने का आरोप लगाते हुए अमेरिका ने चीन को कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अगर चीन, रूस को वो सामान देना बंद नहीं करेगा जो यूक्रेन पर हमला करने में इस्तेमाल हो रहे हैं तो वॉशिंगटन सख्त कदम उठाएगा. ब्लिंकन ने चीन के विदेश मंत्री को साफ कहा कि कोल्ड वॉर के बाद यूरोप की सुरक्षा को सबसे बड़ा खतरा है और चीन उसके खिलाफ काम कर रहा है.

7 घंटे, 30 मिनट... अमेरिका और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच मैराथन बातचीत  में क्या-क्या हुआ? - China US Foreign Minister Antony Blinken meeting with  Chinese Foreign Minister Qin Gang Xi

हालांकि ब्लिंकन ने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि अमेरिका किस तरह का कदम उठा सकता है. लेकिन ब्लिंकन ने इशारा किया है कि अमेरिका कुछ मामलों में आगे बढ़ा है. ब्लिंकन 24 से 26 अप्रैल तक तीन दिन के दौरे पर चीन पहुंचे थे.  चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कहा है कि चीन के मामले में अमेरिका को सीमा नहीं लांघनी चाहिए.

 

You can share this post!

तंज़ानिया में बाढ़; 155 लोगों की मौत, 51 हजार से ज़्यादा परिवार प्रभावित

रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर किया बड़ा हमला, सीमा पर 66 ड्रोन मार गिराए

Leave Comments