अमेरिका ने चीन को दी चेतावनी
यूक्रेन के खिलाफ हमले में रूस की मदद करने का आरोप लगाते हुए अमेरिका ने चीन को कार्रवाई करने की चेतावनी दी है
- Published On :
27-Apr-2024
(Updated On : 29-Apr-2024 01:52 pm )
अमेरिका ने चीन को दी चेतावनी
यूक्रेन के खिलाफ हमले में रूस की मदद करने का आरोप लगाते हुए अमेरिका ने चीन को कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अगर चीन, रूस को वो सामान देना बंद नहीं करेगा जो यूक्रेन पर हमला करने में इस्तेमाल हो रहे हैं तो वॉशिंगटन सख्त कदम उठाएगा. ब्लिंकन ने चीन के विदेश मंत्री को साफ कहा कि कोल्ड वॉर के बाद यूरोप की सुरक्षा को सबसे बड़ा खतरा है और चीन उसके खिलाफ काम कर रहा है.

हालांकि ब्लिंकन ने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि अमेरिका किस तरह का कदम उठा सकता है. लेकिन ब्लिंकन ने इशारा किया है कि अमेरिका कुछ मामलों में आगे बढ़ा है. ब्लिंकन 24 से 26 अप्रैल तक तीन दिन के दौरे पर चीन पहुंचे थे. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कहा है कि चीन के मामले में अमेरिका को सीमा नहीं लांघनी चाहिए.
Previous article
तंज़ानिया में बाढ़; 155 लोगों की मौत, 51 हजार से ज़्यादा परिवार प्रभावित
Next article
रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर किया बड़ा हमला, सीमा पर 66 ड्रोन मार गिराए
Leave Comments