Home / विदेश

अमेरिका; बैन के खतरे को लेकर टिकटॉक ने दी  प्रतिक्रिया

टिकटॉक ने कहा है कि वह उस 'असंवैधानिक' क़ानून को अदालत में चुनौती देगा, जिसके परिणामस्वरूप उसे अमेरिका में प्रतिबंधित किया जा सकता है

अमेरिका; बैन के खतरे को लेकर टिकटॉक ने दी  प्रतिक्रिया

 

टिकटॉक ने कहा है कि वह उस 'असंवैधानिक' क़ानून को अदालत में चुनौती देगा, जिसके परिणामस्वरूप उसे अमेरिका में प्रतिबंधित किया जा सकता है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं, टिक टॉक के मालिकाना हक वाली चीनी कंपनी बाइट डांस को नौ महीने का समय दिया गया है ताकि वह या तो इस ऐप से निवेश वापस ले ले या अमेरिका में प्रतिबंध झेले.

 

ये क़ानून उन चिंताओं के कारण लाया गया है कि शायद टिक टॉक यूज़र डेटा को चीन की सरकार के साथ साझा कर रहा है. हालांकि, चीनी कंपनी ने इस दावे को हमेशा ख़ारिज किया है.

TikTok: टिकटॉक बैन पर चीन के जवाब पर बिफरा अमरीका, बोला- अब तो चीनी लोगों  के लिए भी करेंगे बंद | America responded to China's statement on TikTok |  Patrika News

टिक टॉक के बॉस शू ज़ी चू ने कहा, "हमें पूरा यकीन है और हम अदालत में अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे." उन्होंने कहा, "तथ्य और संविधान हमारे पक्ष में हैं...बाकी आप आश्वस्त रहें कि हम कहीं नहीं जा रहे.

 

You can share this post!

ईरान के राष्ट्रपति  रईसी का  पाकिस्तान दौरा; अमेरिका की  चेतावनी

स्पेन के प्रधानमंत्री की  पत्नी के खिलाफ जांच शुरू; पीएम  ने सार्वजनिक काम रोका

Leave Comments