Home / विदेश

अमेरिका; फ्लोरिडा में बैरल तूफान की वजह से स्टेट इमरजेंसी घोषित 

अमेरिका के फ्लोरिडा के कुछ हिस्सों में बैरल तूफ़ान के चलते स्टेट इमरजेंसी का एलान किया गया है

अमेरिका; फ्लोरिडा में बैरल तूफान की वजह से स्टेट इमरजेंसी घोषित 

अमेरिका के फ्लोरिडा के कुछ हिस्सों में बैरल तूफ़ान के चलते स्टेट इमरजेंसी का एलान किया  गया है. राष्ट्रीय तूफान सेंटर ने यह पुष्टि की है कि मेक्सिको से कुछ दूरी पर ही स्थित मिल्टन के तट पर आते-आते बैरल तूफान पहली श्रेणी के तूफान में तब्दील हो गया है. रविवार को बैरलतूफान की वजह से फ्लोरिडा  में हवाओं की गति  130 कि.मी. प्रति घंटे तक की थी. बैरल तूफान की वजह से  भारी बारिश की आशंका भी जताई गई है. इसके अलावा कई सारे लोगों ने एहतियातन अपने घरों को खाली भी कर दिया है.

फ्लोरिडा में श्रेणी 1 के तूफान के रूप में तूफान डेबी पहुंचा, विनाशकारी बाढ़  की संभावना | पीबीएस न्यूज

गौरतलब है कि फ्लोरिडा में बैरल के 10 दिन पहले ही हेलन तूफान आया था. यह 2005 में आए कटरीना तूफान के बाद सबसे घातक तूफान था.

You can share this post!

पाकिस्तान: कराची एयरपोर्ट के पास धमाका , दो चीनी नागरिकों की मौत

इजराइल ने किए हिजबुल्लाह के हथियारों के ठिकानों पर  हवाई हमले

Leave Comments