रूसी सुरक्षाबलों का सामना करने के लिए यूक्रेन ने अमेरिका की ओर से गुप्त रूप से दी गई लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. अमेरिकी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.ये हथियार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से बीती मार्च में यूक्रेन को दी गई 30 करोड़ डॉलर की मदद का हिस्सा हैं और इस महीने यूक्रेन पहुंचना शुरू हुए हैं.
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इनका इस्तेमाल रूस के कब्ज़े वाले क्राइमिया में उसके ठिकानों पर एक बार हमला करने के लिए किया जा चुका है. बाइडन ने अब यूक्रेन को 61 अरब डॉलर की सहायता पैकेज को भी मंज़ूरी दे दी है.
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा, "मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं कि अमेरिका ने यूक्रेन को राष्ट्रपति के निर्देशों के तहत लंबी दूरी वाली एटीएसीएमएस मुहैया कराई थी. अमेरिका ने इसकी जानकारी यूक्रेन की निवेदन पर सार्वजनिक नहीं की थी.
Leave Comments