Home / विदेश

शेख़ हसीना से सत्ता छिनने  के आरोप  को  अमेरिका ने किया ख़ारिज 

अमेरिका ने बांग्लादेश में शेख़ हसीना से सत्ता छिनने के आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है. अमेरिका ने इसे अफ़वाह बताया है.

शेख़ हसीना से सत्ता छिनने  के आरोप  को  अमेरिका ने किया ख़ारिज 

अमेरिका ने बांग्लादेश में शेख़ हसीना से सत्ता छिनने के आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है. अमेरिका ने इसे  अफ़वाह बताया है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करिन जीन-पियरे ने कहा, हमारी इसमें बिलकुल भी संलिप्तता नहीं है. ऐसी कोई भी रिपोर्ट झूठी है, जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश में सत्ता बदलने में  अमेरिकी सरकार का हाथ है. सब अफवाह है.

White House Press Secretary, Karine Jean Pierre Says,

उन्होंने कहा, ये विकल्प खुद बांग्लादेश के नागरिकों ने अपने लिए चुना है. हमारा मानना है कि बांग्लादेश के लोगों को वहां की सरकार का भविष्य निर्धारित करना चाहिए. जैसा कि मैंने कहा और कहती रहूंगी कि कोई भी आरोप सच नहीं है.

You can share this post!

ईरान की धमकी ; अमेरिका सहित  पांच देशों ने जारी किया साझा बयान

बांग्लादेश को एक परिवार बनाएंगे;मोहम्मद यूनुस 

Leave Comments