अमेरिका ने कहा है कि चीन एक ही वक्त में यूरोप और रूस दोनों के साथ अच्छे संबंध नहीं रख सकता है.अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेदांत पटेल से रूस और चीन के संबंधों पर सवाल पूछा गया था.जिसके जवाब में वेदांत पटेल ने कहा, आप दोनों तरफ नहीं हो सकते हैं. एक तरफ चीन यूरोप के साथ अच्छे संबंध बनाकर चलता है और दूसरी तरफ वह रूस को सहयोग करता है.
रूस यूरोप की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है. यूक्रेन के साथ जंग में चीन रूस की मदद कर रहा है. हम इस मुद्दे को उठाते रहे हैं और हमने इसकी आलोचना भी की है.वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिगपिंग ने कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग का राजनीतिक समाधान होना चाहिए. शी जिगपिंग ने यह बात पुतिन के साथ मुलाक़ात के दौरान कही.
Leave Comments