Home / विदेश

अमेरिका कर रहा है मध्य-पूर्व में तनाव को कम करने की कोशिश 

इसराइल पर ईरान के हमले के ख़तरे को लेकर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने कहा अमेरिका मध्य-पूर्व में तनाव को कम करने की योजना पर काम कर रहा है.

अमेरिका कर रहा है मध्य-पूर्व में तनाव को कम करने की कोशिश 

 

इसराइल पर ईरान के हमले के ख़तरे को लेकर संयुक्त राष्ट्र में  अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने कहा  अमेरिका मध्य-पूर्व में तनाव को कम करने की योजना पर काम कर रहा है.दरअसल, ऐसी आशंकाएं हैं कि ईरान इसराइल पर हमले की योजना बना रहा है. इस वजह से मध्य-पूर्व में तनाव भरे हालात बने हुए हैं.

लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने  न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि अमेरिका भविष्य में किसी भी हमले को रोकना और उससे बचाव करना चाहता है और किसी भी क्षेत्रीय संघर्ष को टालना चाहता है.

गौरतलब है कि पिछले महीने  तेहरान में हमास के शीर्ष राजनीतिक नेता इस्माइल हनिया की एक हमले में मौत हो गई थी.इस पर ईरान ने  कहा था  इसराइल को इस हमले के लिए गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इसी वजह से ऐसी आशंकाएं पैदा हुई हैं कि ईरान इसराइल पर हमला कर सकता है.

You can share this post!

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना पर आईसीटी में मुकदमा चलाने की तैयारी, अंतरिम सरकार ने जाहिर की मंशा

रूस के एक और इलाके में इमरजेंसी घोषित

Leave Comments