Home / विदेश

अमेरिका इसराइल को एक अरब डॉलर के हथियार भेजने की तैयारी में

व्हाइट हाउस ने कांग्रेस को बताया है कि वह इसराइल को एक अरब डॉलर (क़रीब 84 अरब रुपये) से अधिक के हथियार भेजना चाहता है.

अमेरिका इसराइल को एक अरब डॉलर के हथियार भेजने की तैयारी में

 

व्हाइट हाउस ने कांग्रेस को बताया है कि वह इसराइल को एक अरब डॉलर (क़रीब 84 अरब रुपये) से अधिक के हथियार भेजना चाहता है. एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार- इस पैकेज में टैंक, मोर्टार और बख़्तरबंद वाहन शामिल होंगे.

अमेरिका ने इजराइल के लिए नए हथियारों की खेप तैयार की; दूतावास का कहना है कि  मानवाधिकार संबंधी कोई चिंता नहीं है | इज़राइल का समय

बीते सप्ताह ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि अगर इसराइल ग़ज़ा के रफ़ाह में अपनी सैन्य कार्रवाई जारी रखता है तो इसराइल को हथियारों की आपूर्ति रोक दी जाएगी.फ़लस्तीनियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि मंगलवार को इसराइली टैंक दक्षिण-पूर्वी रफ़ाह में और अंदर तक घुस चुके हैं. बाइडन ने पिछले सप्ताह कहा था कि उन्होंने इसराइल को 900 किलोग्रम बम की खेप भेजने पर फ़िलहाल रोक लगा दी है 

You can share this post!

अमेरिकी हथियारों के साथ ही विदेश मंत्री ब्लिंकन भी यूक्रेन पहुंचे

अमेरिका ने चीन की इलेक्ट्रिक कारों पर टैरिफ़ चार गुना बढ़ाया

Leave Comments