अमेरिका इसराइल को एक अरब डॉलर के हथियार भेजने की तैयारी में
व्हाइट हाउस ने कांग्रेस को बताया है कि वह इसराइल को एक अरब डॉलर (क़रीब 84 अरब रुपये) से अधिक के हथियार भेजना चाहता है.
- Published On :
15-May-2024
(Updated On : 17-May-2024 05:12 pm )
अमेरिका इसराइल को एक अरब डॉलर के हथियार भेजने की तैयारी में
व्हाइट हाउस ने कांग्रेस को बताया है कि वह इसराइल को एक अरब डॉलर (क़रीब 84 अरब रुपये) से अधिक के हथियार भेजना चाहता है. एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार- इस पैकेज में टैंक, मोर्टार और बख़्तरबंद वाहन शामिल होंगे.
बीते सप्ताह ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि अगर इसराइल ग़ज़ा के रफ़ाह में अपनी सैन्य कार्रवाई जारी रखता है तो इसराइल को हथियारों की आपूर्ति रोक दी जाएगी.फ़लस्तीनियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि मंगलवार को इसराइली टैंक दक्षिण-पूर्वी रफ़ाह में और अंदर तक घुस चुके हैं. बाइडन ने पिछले सप्ताह कहा था कि उन्होंने इसराइल को 900 किलोग्रम बम की खेप भेजने पर फ़िलहाल रोक लगा दी है
Previous article
अमेरिकी हथियारों के साथ ही विदेश मंत्री ब्लिंकन भी यूक्रेन पहुंचे
Next article
अमेरिका ने चीन की इलेक्ट्रिक कारों पर टैरिफ़ चार गुना बढ़ाया
Leave Comments