Home / विदेश

अमेरिका ने चीन की इलेक्ट्रिक कारों पर टैरिफ़ चार गुना बढ़ाया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन की बनाई इलेक्ट्रिक कारों, सोलर पैनल, स्टील और अन्य उत्पादों पर टैरिफ़ बढ़ा दिया है

अमेरिका ने चीन की इलेक्ट्रिक कारों पर टैरिफ़ चार गुना बढ़ाया

 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन की बनाई इलेक्ट्रिक कारों, सोलर पैनल, स्टील और अन्य उत्पादों पर टैरिफ़ बढ़ा दिया है.व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि ताज़ा बदलावों के तहत चीन की इलेक्ट्रिक कारों पर 100 फ़ीसदी सीमा शुल्क भी शामिल है.व्हाइट हाउस ने कहा है कि ये बढ़ोतरी अनुचित नीतियों के जवाब में और अमेरिका में नौकरियां सुरक्षित रखने के मक़सद से की गई है.

जो बिडेन ने चिप्स, कारों सहित चीनी आयात पर अमेरिकी टैरिफ में तेजी से  बढ़ोतरी की - इंडिया टुडे

चीन ने कहा है कि वह इस बढ़ोतरी का विरोध करता है और जल्द जवाबी कार्रवाई करेगा.विश्लेषकों का कहना है कि ये टैरिफ़ व्यापक स्तर पर केवल प्रतीकात्मक हैं और इसका मक़सद इस चुनावी साल में वोट जुटाना है.व्हाइट हाउस ने कहा है कि मंगलवार को जिन टैरिफ़ का एलान किया गया है उससे क़रीब 18 अरब डॉलर के आयात पर असर पड़ेगा.

इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैरिफ़ को 25 फ़ीसदी से बढ़ाकर 100 फ़ीसदी कर दिया गया है. वहीं सोलर सेल पर ये 25 फ़ीसदी से बढ़ाकर 50 फ़ीसदी कर दिया गया है.

वहीं कुछ स्टील और एल्युमिनियम उत्पादों पर टैरिफ़ दर 7.5 फ़ीसदी से बढ़ाकर 25 फ़ीसदी तक कर दी गई है.इसके जवाब में चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि ये नए क़दम "द्विपक्षीय सहयोग के माहौल को बुरी तरह प्रभावित करेंगे." मंत्रालय ने इसे आर्थिक मामलों का राजनीतिकरण बताया है.

You can share this post!

अमेरिका इसराइल को एक अरब डॉलर के हथियार भेजने की तैयारी में

गाजा में रिटायर्ड कर्नल वैभव काले की मौत; विदेश मंत्रालय ने जताया दुःख 

Leave Comments